धनबाद: कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार के फैसले का विरोध, जमकर हुई नारेबाजी

धनबाद जिला में कोविड-19 से मरने वालों का अंतिम संस्कार एक ही स्थान पर होगा। इसके लिए बलियापुर प्रखंड के आमझर पंचायत की जमीन चिन्हित की गयी है। इसके लिए घेराबंदी कराने का निर्देश भी जारी हो चुका है। इस बाबत उपायुक्त उमाशंकर सिंह, एसडीएम राज महेश्वरम सहित कई अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण भी किया।

जानकारी होने पर ग्रामीणों ने देर रात आमझर स्थित हरि मंदिर में बैठक कर विरोध जताया। इस दौरान ग्रामीण एवं पंचायत के मुखिया संतोष रवानी ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूरी रात श्मशान घाट पर आमझर, निचितपुर एवं परघा के लोग जमे रहे। मौके पर मौजूद मुखिया संतोष रवानी ने कहा कि अआमझर पंचायत का संबंध 3 गांव से है और ये रेवेन्यू के स्रोत हैं।

स्थानीय स्तर पर 200 मीटर की दूरी पर ही स्कूल है और यह भारी आबादी वाला क्षेत्र भी है। ऐसे में कोविड 19 से मरने वालों का दाह संस्कार होगा, तो संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ सकती है. ऐसे में जिला प्रशासन को ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां आबादी नहीं के बराबर है। भारतीय जनता पार्टी के उत्तम प्रमाणिक ने जिला प्रशासन की इस पहल पर कई सारे सवाल खड़े करते हुए इसका विरोध किया है।