जमशेदपुर: गुस्से में एक शख्श ने पुलिस के सामने फूंक दी गाड़ी

कोरोना संकट के बीच वाहन चेकिंग के दौरान एक ऐसी घटना सामने आई है कि आप देखकर हैरान हो जाएंगे। जमशेदपुर के मानगो में वाहन चेकिंग के क्रम में एक बाइक सवार ने अपनी ही बाइक में आग लगा दी। बार-बार फाइन कटने से गुस्साए शख्स ने ऐसा किया।

दरअसल राजेंद्र प्रसाद नाम के एक शख्श ने पुलिस के रवैये पर सवाल उठाया है। राजेंद्र का कहना है कि इस लॉकडाउन की स्थिति में दो वक्त की रोटी पर आफत है, वहीं वो फाइन दे-देकर थक चुका है। इसलिए वो तंग आकर अपनी बाइक ही फूंक डाली। शख्स का कहना था कि पुलिस 700 रुपये मांगती है वो कहां से देगा।

अब सवाल उठता है कि लॉकडाउन में लोग जहां दो वक्त की रोटी के लिए परेशान हैं, लेकिन राजेंद्र प्रसाद के अनुसार जमशेदपुर के पुलिस सड़क पर खड़े होकर लोगों से फाइन वसूल रही है। ऐसे में लोग क्या करे ? वहीं मामले पर पुलिस का कहना है कि उसने गाड़ी में खुद ही आग लगाई है जिससे विधिव्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई है।