पुलिस दुष्कर्म निंदा, रांची

पुलिस लाइन गैंगरेप मामले में विपक्ष क्यों हुआ आक्रामक?

  • पुलिस लाइन गैंगरेप मामले पर कटघरे में सरकार
  • बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को घेरा
  • सीता सोरेन ने भी गैंगरेप की घटना की निंदा की

रांची में नाबालिग से पुलिस गेस्ट हाउस में हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी मामले पर आक्रामक है और हेमंत सरकार को घेर रहा है. बीजेपी न्यायिक जांच की मांग कर रही है. वहीं सत्तापक्ष की सीता सोरेन ने भी मामले में कड़ा रूख अपनाने की मांग की है.

पुलिस गेस्ट हाउस में नाबालिग के साथ हुए गैंग रेप मामले में बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार को इस पूरे मामले पर न्यायिक जांच करवानी चाहिए और आरोपियों को अविलंब निलंबित कर उन्हें कठोर से कठोर दंड देने चाहिए. उन्होंने कहा कि जब रक्षक ही ऐसे कुकृत्य करने लगेंगे तो जनता कहाँ जाएगी. इसलिए सरकर को कठोर होने की जरूरत है.

वहीं पुलिस गेस्ट हाउस गैंगरेप मामले में सत्तापक्ष भी असहज महसूस कर रहा है.  जेएमएम की विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने घटना की कड़ी निंदा की और सरकार से कठोर कदम उठाने को कहा.

बता दें कि पुलिस लाइन में गैंगरेप की घटना से आहत राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सूबे के डीजीपी एमवी राव को राजभवन बुलाकर घटना पर नाराजगी व्यक्त की थी और कड़ी कार्रवाई को कहा था. अब मामले में बीजेपी ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए सरकार को घेरा है. दरअसल विपक्ष हेमंत सरकार को कमजोर साबित करने की कोशिश कर रही और बताने की कोशिश कर रही है कि राज्य सरकार सभी मोर्चों पर फेल है.