मधुपुर में अपराधी हुए बेलगाम, दिन दहाड़े महिला अधिवक्ता को गोली मारने की कोशिश !

मधुपुर: आज दिनदहाड़े मधुपुर कोर्ट परिसर में महिला अधिवक्ता श्रीमती गुलज़ादी जी पर तीन हथयारबंद बदमाशों ने हमला किया है | हालांकि अधिवक्ता के चिल्लाने और मदद के लिए पुकारने पर तीनो अपराधी घटना स्थल से भाग गए |

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि तीनो अपराधों साइबर क्राइम, रंगदारी  और सट्टेबाजी के अपराध में लिप्त है और अधिवक्ता ने पूर्व में प्रशासन से इसकी शिकायत की थी जिसका बदले लेने की नियत से अपराधी आज महिला अधिवक्ता पर हमला करने आये थे |

महिला अधिवक्ता ने तीन अपराधियों में से एक की पहचान कर ली है, जिसका नाम सैफी पिता – स्वर्गीय ऐनुल चायवाला , मदीना मोहल्ला मधुपुर का रहने वाला है और अन्य दो को भी देखें जाने पर पहचानने की बात कही है |

मधुपुर बार एसोसिएशन ने इस घटना की शिकायत मधुपुर थाना प्रभारी , बार कॉउन्सिल झारखंड, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधुपुर को दे दी है |

 दाहिनी और से तीसरी छवि में श्रीमती गुलज़ादी अधिवक्ता, मधुपुर कोर्ट के अन्य अधिवक्ताओ के साथ |
दाहिनी और से तीसरीछवि में श्रीमती गुलज़ादी अधिवक्ता, मधुपुर कोर्ट के अन्य अधिवक्ताओ के साथ |

खबर लिखे जाने तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया है!