चाईबासा : मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग पर नजर रखने के लिए दो पालियों में गस्ती

पश्चिमी सिंहभूम जिले में झारखंड राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत आमजनों को मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा नियमित रूप से जन जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।

ताकि कोविड-19 कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव एवं इसके संभाव्य प्रसार को जिले में रोका जा सके तथा झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक  इंद्रजीत माहथा के द्वारा संयुक्त रूप से चाईबासा शहरी क्षेत्र हेतु दो पारियों में अलग-अलग गस्ती दल का गठन किया गया है एवं इसके साथ ही अन्य गठित गोपनीय गस्ती दल के द्वारा भी उक्त निर्देशों का शहरों में अनुपालन सुनिश्चित करवाया जा रहा है।

सभी गस्ती दल में एक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी को भी नामित किया गया है तथा गश्ती दल के संपूर्ण कार्रवाई पर निगरानी रखने हेतु नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर एवं चाईबासा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे को प्रतिनियुक्त किया गया है।

शहर में चिन्हित कैंप जेल लाया जाता है काउंसलिंग के लिए 

गश्ती दल के द्वारा शहरी क्षेत्रों में बेवजह बिना मास्क या मास्क को मास्क के तरह उपयोग न करने वाले अथवा सार्वजनिक परिवहन एवं स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कम से कम 6 फीट की दूरी बनाने के निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले व्यक्तियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई करते हुए वैसे लोगों को काउंसलिंग के लिए शहर में चिन्हित कैंप जेल लाया जाता है।

चार अलग-अलग जोनों में विभक्त है शहर

इस कार्य हेतु एसपीजी मिशन बालिका उच्च विद्यालय, चाईबासा को कैंप जेल के रूप में जिला प्रशासन के द्वारा चिन्हित किया गया है एवं गस्ती दल के द्वारा सुगमता से कर्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित किया जाए इसके लिए चाईबासा शहर को चार अलग-अलग जोनों में विभक्त किया गया है।