बोकारोः अस्पताल में उड़ी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां,जानिए क्या है मामला

राज्य में कोरोना महामारी की कहर कोने-कोने तक फैल चुका है। राज्य के प्रत्येक जिला से कोरोना मरीज लगातार मिल रहे हैं। ऐसे में लोग मास्क के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील करते देखा जा रहा है।

ओपीडी में पहुंचने वाले मरीज सोशल डिस्टसिंग पालन ना के बराबर कर रहें है। कई तो बिना मास्क पहने सदर अस्पताल में घूमते नजर आए। अस्पताल आने वाली महिलाएं सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल नहीं रख रही हैं।

ऐसे में अगर किसी एक को भी कोरोना के लक्षण पाए जाते है तो इससे कितने लोग इसकी चपेट में आ सकते है। मामले की जानकारी सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. नीतू कुमारी को दी गयी तो उन्होने भी कहा कि सावधानी को लेकर जानकारी लोगों  बताया जा रहा है।

ओपीडी में आने वाले मरीजों को साफ निर्देश दिया गया है कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और मास्क का प्रयोग करें ताकि कोरोना जैसे महामारी को हराया जा सके।