आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद, गवर्नर व सीएम ने जताया शोक
- By rakesh --
- 17 Nov 2023 --
- comments are disable
◆ माननीय राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन एवं माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा स्थित हाथीबुरु में उग्रवादियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ – 94 बटालियन के बम निरोधक दस्ता के शहीद जवान संतोष उरांव जी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की
=================
◆ मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के शोक संतप्त परिजनों का ढाढ़स बंधाया, कहा – आपकी मदद के लिए सरकार सदैव साथ रहेगी
================
माननीय राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन और माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सीआरपीएफ कैंप, धुर्वा, रांची में पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा स्थित हाथीबुरु में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान उग्रवादियों द्वारा जमीन के नीचे बिछाए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ बम निरोधक दस्ता के शहीद जवान संतोष उरांव जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। माननीय राज्यपाल और माननीय मुख्यमंत्री ने शहीद के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उनका ढाढ़स बंधाया। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिवार के साथ सरकार सदैव रहेगी। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार और पुलिस महानिदेशक श्री अजय कुमार सिंह समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया।
ज्ञात हो कि सीआरपीएफ- 94 बटालियन के बम निरोधक दस्ता के शहीद जवान संतोष उरांव जी का पैतृक आवास गुमला जिले के घाघरा प्रखंड स्थित तोरियाडीह गांव में है। उनके परिवार में मां, पत्नी और दो छोटे-छोटे पुत्र तथा एक भाई है।
- bomb blast in jharkhand
- jharkhand
- jharkhand naxal
- jharkhand naxal attack
- jharkhand naxal encounter
- jharkhand naxal incident
- jharkhand naxal news
- jharkhand naxals
- Jharkhand News
- jharkhand news in hindi
- Jharkhand Police
- naxal
- naxal arrested in jharkhand
- naxal attack
- naxal attack in jharkhand
- naxal attack in ranchi
- naxal attack jharkhand
- naxal in jharkhand
- naxalite attack in jharkhand
- news18 bihar jharkhand
- top naxal in jharkhand