रांची : ऑनलाइन पोर्टल के जरिये यूं चल रही थी जिस्मफरोशी, पुलिस ने किया भंडाफोड़

ऐसे समय में जब जान बचाने का संकट हो तो इंसान को गैरकानूनी धंधे छोड़ कर सीधे साढ़े तरीके से जीवन जीना चाहिए। इस समय इंसान के सामने कोरोना वायरस सबसे बड़ी चुनौती बनकर खड़ा है, तो महामारी के दौर में भी कुछ लोगों के काल धंधे बदस्तूर जारी हैं ।

बरियातू के चिरौंदी में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने सोमवार को दो लड़कियों समेत चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में महादेव यादव और संजय यादव हैं । दोनों चतरा के गिद्धौर के रहने वाले हैं । पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल से बुकिंग करने के बाद दोनों रांची स्थित चिरौंदी पहुंचा था। देह व्यापार में लिप्त दोनों युवतियां बांग्लादेश की रहने वाली हैं।

एक युवती ने फर्जी तरीके से रातू रोड के राजेंद्र नगर स्थित सीसीएल के पते का आधार कार्ड बना लिया है। दूसरी की वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है। बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि पॉर्न वेबसाइट का संचालन हो रहा था। इसी से लोगों तक लड़कियां पहुंचाई जाती थी। गुप्त सूचना मिली थी कि चिरौंदी में सेक्स रैकेट चल रहा है।

इसी सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी की। जांच में पता चला कि गिरोह का सरगना राहुल चिरौंदी स्थित बैंक कर्मी राजेश गुप्ता का घर किराए पर ले रखा था। मकान मालिक पूरे परिवार के साथ कोलकाता में रहते हैं। राहुल 3 से 8 हजार रुपए में सौदा तय करता था। 50 प्रतिशत वह खुद रखता था और 50 प्रतिशत लड़की को देता था।

आपत्तिजनक स्थिति में दो लड़की और दो लड़के पकडे गये

छापेमारी में आपत्तिजनक स्थिति में दो लड़की और दो लड़के पकडे गये । पुलिस पूछताछ में युवतियों ने बताया है कि वे कई माह से सेक्स रैकेट के धंधे में लिप्त हैं । लड़कियों ने बताया है कि राहुल नामक युवक के कहने पर ही वे दोनों उक्त घर में पहुंची थी, जिसके बाद दो युवक ग्राहक बनकर उसके पास पहुंचे।

राहुल पॉर्न वेबसाइट चलाता है, जिसके माध्यम से लोग लड़कियों की बुकिंग करते हैं। दोनों लड़कियों ने बताया है कि देह व्यापार में मिलने वाले पैसे राहुल कुमार ही लेता है और दोनों का खर्च चलाता है। पुलिस राहुल के बारे में जानकारी जुटाकर गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है