लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने कसी कमर, प्रशिक्षण शुरू !
- By rakesh --
- 11 Oct 2023 --
- comments are disable
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में हुआ राज्य स्तरीय “ई.आर.ओ. प्रशिक्षण”
निर्वाचन कार्यो में एक भी गलती माफ नहीं की जाती है इसलिए सभी अधिकारी पूरी सावधानी और जिम्मेदारी से काम करें : सीईओ
===============================
रांची। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग के तत्वावधान में राज्य के कई विधान सभा क्षेत्रों से संबद्ध निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ई.आर.ओ) को प्रशिक्षण दिया गया। शेष बचे हुए पदाधिकारियों को 14 अक्टूबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से आये ई.आर.ओ. को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में विभिन्न पहलुओं जैसे जिला चुनाव प्रबंधन योजना, वल्नरेबिलिटी मैपिंग, स्वीप आदि के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया। वहीं दूसरी ओर कार्यालय द्वारा हाल ही में कराए गए कैप( KAP) सर्वे के आंकड़ों पर भी उन्होंने विस्तार से समझाते हुए सभी को अपने-अपने स्तर पर तदनुरूप काम करने को निर्देशित किया। नागरिकों के ज्ञान, दृष्टिकोण और व्यवहार के बारे में हुए सर्वे के परिणाम का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उपयोग कैसे करें, इसकी जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि नागरिकों में निर्वाचन जागरूकता बढ़ाने के लिए पारंपरिक संचार माध्यमों के साथ-साथ नवाचारी समाचार माध्यमों जैसे इंटरनेट, सोशल मीडिया, मोबाईल टीवी आदि का भी सकारात्मक इस्तेमाल करें।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पता लगायें कि कहीं आपके निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन प्रणाली को लेकर नागरिकों के मन में भ्रांतियां या अज्ञानता तो नहीं है, यदि है तो इसे दूर करने के लिए हम सब को सम्मिलित रूप से प्रयास करना होगा। उन तक डोर टू डोर, सोशल मीडिया, माइकिंग, समाचार पत्र, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, एल.ई.डी वैन आदि का उपयोग कर लोगों को जागरूक करना है ।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न जिलों से आये हुए अनुमंडल पदाधिकारियों या ईआरओ के रूप में अधिसूचित अन्य समकक्ष और वरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही उनके फ़ीडबैक भी लिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आये ई.आर.ओ के साथ-साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अवर सचिव श्री देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) श्री संजय कुमार एवं निर्वाचन विभाग के अन्य कई संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
- 2024 loksabha election
- 2024 loksabha elections
- 2024 loksabha opinio poll
- 2024 up loksabha opinion poll
- bharat me chunav
- bjp in loksabha elections 2024
- chunav aaj tak
- lok sabha chunav 2024
- lok sabha chunav result 2019
- lokhsabha chunav
- loksabha chunav
- loksabha election
- loksabha election 2024
- loksabha elections 2024
- modi in loksabha
- opinion poll 2024 lok sabha chunav
- opposition unity loksabha 2024
- up loksabha opinion poll
- up nikay chunav 2023