रांचीः क्योंकि विधानसभा तक का सफर संथाल परगना से होकर गुजरता है…
- By admin --
- 08 Jul 2020 --
- comments are disable
दुमका उपचुनाव को लेकर राज्य की राजनीति धीरे-धीरे उफान लेने लगी है। बीजेपी और महागठबंधन अपनी-अपनी जीत के दावे ठोक रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी की प्रदेश टीम आज दुमका जिला कूच कर गई है। जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी सहित कई नेता शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के नये कमिटी के गठन के बाद 70 प्रतिशत पुराने चेहरे गायब कर दिया गया है। विधानसभा चुनाव में संथाल परगाना की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है,ऐसा कहा भी जाता है कि संथाल परगाना के ज्यादा सीटों पर जीत पाने वाली पार्टी राज्य की कमान संभालती है और ऐसे में बीजेपी के नये कमिटी में संथाल परगाना छोड़ देना कहीं न कहीं भारी चूक माना जा रहा है।
आपको बता दें कि इस गलती को सुधारने और दुमका उपचुनाव में बीजेपी की परचम लहराने के लिए पूरी बीजेपी टीम दुमका पहुंचा है। जहां पार्टी की ओर से जिला स्तरीय बैठक होनी की सूचना है और साथ ही बीजेपी कमीटी की ओर से स्थानीय नेताओं को बड़ी जिम्मेवारी देने की तैयारी की जा रही है।
जिस प्रकार आदिवासी बहुलक क्षेत्रों से कमिटी में जगह नहीं मिली है। कहीं न कहीं बीजेपी को होने वाली विधानसभा चुनाव नुकसान न उठाना पड़े। सूत्रों के अनुसार बीजेपी की पूरी कटिमी का जाना कहीं न कहीं दो बातों पर अधिक जोर दिया गया है। पहली नये कमिटी निर्माण की गई भूल को सुधारना और दूसरी बात दुमका सीट पर फिर बीजेपी का परचम लहराना।