सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव ने बनाया रिकॉर्ड
- By admin --
- 06 Oct 2020 --
- comments are disable
- लालू प्रसाद यादव ने कायम किया रिकॉर्ड
- रिम्स में सबसे अधिक दिनों तक इलाज कराने का रिकॉर्ड
- लालू यादव अब पूरी तरह से फिटः डॉ. उमेश प्रसाद
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के नाम एक और रिकॉर्ड कायम हो गया है. झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के इतिहास में सबसे लंबे दिनों तक इलाज कराने वाले मरीजों में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हैं. अभी तक लालू यादव रिम्स में 2 साल 1 महीने और 7 दिन गुजार चुके हैं.
वीओ-1 राजद सुप्रीमो लालू यादव ने रिम्स के इतिहास में… सबसे ज्यादा समय से इलाज कराने का रिकॉर्ड अपने नाम करवा लिया है. लालू पहले एम्स में भर्ती थे फिर. 29 अगस्त 2018 को रिम्स के कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में शिफ्ट हुए. कार्डियोलॉजी विभाग में कुत्तों की आवाज से परेशान होने के बाद लालू यादव को रेल के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया.
5 अगस्त 2020 को राजद सुप्रीमो को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए केली बंगले में शिफ्ट कर दिया गया. रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती होने के दौरान लालू यादव ने लगभग 7 लाख रूपये से अधिक का किराए का भुगतान किया. पेइंग वॉर्ड में इलाज के लिए प्रतिदिन ₹1000 देना होता है.. सात लाख तक का भुगतान करने के बाद उन्हें रिम्स के डायरेक्टर बंगले में शिफ्ट किया गया.
लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर. उमेश प्रसाद ने कहा कि लालू यादव को इतने समय तक रखना उनकी मजबूरी है…. उन्होंने कहा कि लालू यादव कैदी है और कोर्ट के आदेश पर लालू यादव का इलाज रिम्स में हो रहा है. लालू यादव के डॉक्टर की मानें तो लालू प्रसाद इन दिनों पूरी तरह से फिट हैं उनका ब्लड प्रेशर, किडनी और शुगर लेवल भी नॉर्मल है.
वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी लालू प्रसाद यादव को सकुशल और स्वस्थ बताया. और ये भी कहा कि कोविड काल में कोई संक्रमण नहीं है.काफी अधिक दिनों तक रिम्स में भर्ती रहने के विपक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि. इस मामले पर विपक्ष को राजनीतिक चश्मे से नहीं बल्कि मानवीय चश्मे से देखना चाहिए.
लालू यादव कई बीमारियों से पीड़ित हैं. डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, किडनी, ह्रदय रोग उन्हें बार-बार परेशान करता है. लेकिन सरकार या फिर कोर्ट के आदेश के बाद ही वह लालू यादव को यहां से छोड़ा जा सकेगा.