रांची। जेपीएससी के मुद्दे पर अब विपक्ष के साथ सत्ताधारी दल भी जांच की मांग की !

रांची। झारखंड में जेपीएससी परीक्षा के परिणाम को लेकर एक बार फिर सियासी जंग तेज हो गई है। अभ्यर्थियों ने जहां पूरे मामले की जांच की मांग को लेकर लगातार आंदोलन किया है, वहीं राजनीतिक दल के लोगों ने भी इसपर आमने-सामने दिखाई पड़े हैं। हालांकि राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इस मुद्दे पर न्यायालय के पूर्व के कई फैसलों का जिक्र करते हुए जांच को लेकर आवाज बुलंद की है। पार्टी के सभी बड़े नेता इसपर जांच की मांग कर चुके हैं। मामला राजभन तक गया । अब राज्य में सरकार की सहयोगी पार्टी के विधायक बंधु तिर्की ने भी अब कहा है कि अगर छात्र और अभिभवकों के सात तमाम लोगं की तरफ से जांच की मांग की जा रही है, तो जांच कराने में हर्ज ही क्या है। जांच होने से दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा।