नव मतदाता 2024 में लिखेंगे नई कहानी, मोदी को बनायेंगे फिर प्रधानमंत्री: मरांडी
- By rakesh --
- 14 Jan 2024 --
- comments are disable
25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे नव मतदाताओं को संबोधित
नव मतदाता 2024 में लिखेंगे नई कहानी, नरेंद्र मोदी को बनायेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री: बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने नव मतदाता सम्मेलन का रजिस्ट्रेशन नंबर 7820078200 किया जारी
झारखंड के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में होगा नव मतदाता सम्मेलन
25 जनवरी को मतदाता दिवस पर मतदाता सम्मेलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने साहेबगंज परिसदन में प्रेस वार्ता करते हुए हेमंत सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार बताया।
श्री मरांडी ने कहा कि नए मतदाता आने वाले 2024 चुनाव में नई कहानी लिखने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में पूरे देश में लोकसभा और झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है, झारखंड में 50 लाख नये मतदाता जुड़े हैं। नए मतदाता अपनी सरकार बनाने को उत्सुक है। नए मतदाताओं में उत्साह और उमंग है।
उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए मतदाताओं से वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए उनसे संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 5000 स्थानों पर कार्यक्रम होगा, जहां नए मतदाता उपस्थित रहेंगे।
कहा कि झारखंड के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में नव मतदाता सम्मेलन होना है। इस सम्मेलन में लाखों की संख्या में युवा जुड़ेंगे और प्रधानमंत्री जी को सुनेंगे। उन्होंने कहा कि नए मतदाता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को तैयार है। इनके अंदर भारी उत्सुकता है। इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि भ्रष्ट हेमंत सरकार को नए मतदाता जवाब देने को भी आतुर हैं। वादाख़िलाफ़ी से युवाओं में काफ़ी रोष है।
इस दौरान उन्होंने मतदाता सम्मेलन हेतु राष्ट्रव्यापी रजिस्ट्रेशन नंबर 7820078200 भी जारी किया। और नव मतदाताओं को उपरोक्त नंबर पर मिस्ड कॉल कर पंजीयन कराने का आग्रह किया।
इस दौरान राजमहल विधायक अनंत ओझा, प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष किसलय तिवारी भी उपस्थित थे।
- BJP
- bjp in jharkhand
- bjp jharkhand
- jharkhand
- Jharkhand Assembly
- jharkhand assembly election 2019
- jharkhand assembly elections
- Jharkhand BJP
- jharkhand bjp leader
- jharkhand bjp protest
- jharkhand cm hemant soren
- Jharkhand Congress
- jharkhand election
- jharkhand election 2019
- jharkhand election results
- jharkhand elections
- jharkhand exit poll 2019
- jharkhand mukti morcha
- Jharkhand News
- jharkhand politics
- jharkhand polls
- seema patra bjp jharkhand