झारखंड में चढ़ा सियासी पारा उतर गया नीचे, हेमंत बने रहेंगे सीएम !

 

हेमंत को सभी विधायकों का मिला साथ

रांची।    झारखंड में जेएमएम कोटे से गांडेय विधानसभा के विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद चढ़े सियासी पारा अब नीचे उतरने लगा है। सत्ताधारी दल से विधायकों की सीएम हाउस में हुई बैठक के बाद तमीम अटकलों पर तब विराम लग गया, जब सभी विधायकों की तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बने रहने को लेकर समर्थन दिया।

सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद से झारखंड में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई थी कि अब शायद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपना इस्तीफा देकर अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने की कवायद शुरू कर सकते हैं। लेकिन सत्ताधारी दल के विधायकों ने एकजुटता दिखाते हुए इस बात का फैसला लिया कि किसी भी परिस्थिति में सभी विधायक एकजुट रहेंगे और विधायनों ने मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन को बने रहने पर सहमति जताई।

वैसे राजनीतिक हलचल के बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने अपनी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठक कर वर्तमान हालात पर रणनीति तय की। इसके बाद सत्ताधारी दल के विधायकों की बैठक में सभी बारीकियों पर चर्चा की गई। कांग्रेस के विधायकों ने एकजुटता दिखाते हुए सरकार का समर्थन किया और मुख्यमंत्री के नाम के रूप में हेमंत सोरेन को बने रहने की सहमति जताई।

जेएमएम के भी विधायकों ने भी मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के नाम पर सहमति जताते हुए कहा कि तमाम विधायक एकजुट हैं और आगे भी रहेंगे। इसके साथ ही राज्य में हेमंत सोरेन सरकार में बढ़ी हलचल पर विराम लग गया है।