साइबर फ्रॉड पर अब प्रतिबंब ऐप से कसा जा रहा है शिकंजा !

साइबर फ्रॉड पर अब प्रतिबंब ऐप से कसा जा रहा है शिकंजा !

 

हजारीबाग। साईबर फ्रॉड पर नकेल कसने को लेकर अब पुलिस को बड़ा हथियार मिल गया है। झारखंड पुलिस प्रतिबिंब नामक ऐप ने साइबर फ्रॉड से जुड़े अपराधियों को धर दबोचने में लगातार कारगर होती जा रही है। इसी कड़ी में  हजारीबाग पुलिस साइबर फ्रॉड को लेकर लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दे रही है। इसी क्रम में आज हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने जानकारी दी है कि प्रतिबिंब ऐप पर एक नंबर पर शिकायत दर्ज था उक्त नंबर हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सक्रिय है ऐसी सूचना मिली थी । तत्पश्चात् वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार टीम का गठन किया गया। तकनिकी साक्ष्य के मदद से पुराना मुफ्फसिल थाना से आगे कुछ दुरी पर दो व्यक्तियों से पुछताछ किया गया तथा नाम पता पुछने पर उन्होनें अपना नाम नितीश कुमार एवं अरविन्द कुमार बताया।

तलाशी के क्रम में दोनों के पास से चार मोबाईल एवं विभिन्न कंपनी के कई सिमकार्ड पाये गये। उक्त व्यक्तियों पर संदेह होने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर इनके द्वारा विभिन्न कंपनियों के बैंक खाते से पैसा मंगवाना एवं भेजने की बात बताई गयी। इनके द्वारा यह भी बताया गया कि इस काम में इन दोनों के अलावे दो व्यक्ति और है जो मंटु लॉज के कमरा नं0- 16 में रहते है। तत्पश्चात् अविलम्ब टीम के द्वारा मंटु लॉज प्रस्थान कर उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया जिन्होने पुछताछ के क्रम में अपना नाम राजा ,रमन ,कौशिक एवं सैफ रियाज उर्फ सिबु बताया।

इनके एवं इनके कमरे के तलाशी के क्रम में विभिन्न आपत्ति जनक समान बरामद की गई। जिसमे विभिन्न कंपनीयों का 10 मोबाईल ,विभिन्न कंपनीयो का 36 सिम कार्ड,विभिन्न बैंको का 37 डेबिट/क्रेडिट कार्ड,विभिन्न बैंको का 12 पासबुक/चेकबुक,एयरटेल फाइबर राउटर,एक अपाची बाईक,एक महिन्द्रा एक्स०यू०भी० कार बरामद हुई । पुलिस अधीक्षक ने बताया की प्रारंभिक जाँच में यह बात प्रकाश में आई कि इनके द्वारा 50 से अधिक बैंक खातों में ये पैसे प्राप्त करते है और फिर उसे ए०टी०एम० से निकाल लेते है। उसके बाद उनके पाकिस्तानी हैण्डलर के निर्देश के अनुसार सारा पैसा सी०डी०एम० के माध्यम से देश के कई राज्यों से बैंक खातो में जमा कर दिया जाता है। ये पिछले कुछ दिनो से हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र में रह कर उक्त कार्या को कर रहे थे।