पदभार ग्रहण करने के कुछ देर बाद ही बाइडेन ने पलटा ट्रंप का फैसला, किये कई  ऐलान

भारतवंशी कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली एशियाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनी

डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडेन ने बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप पदभार संभाला. अमेरिकी इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने परिवार की 127 साल पुरानी बाइबिल पर हाथ रख कर पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान उनकी पत्नी जिल बाइडेन बाइबिल लिये खड़ी रहीं. 56 साल की भारतवंशी कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली एशियाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनी हैं.

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के कुछ ही घंटों के भीतर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे. इसमें अमेरिका के डब्ल्यूएचओ में लौटने का फैसला भी शामिल है. बाइडेन अपने कार्यकाल के पहले ही दिन आव्रजन विधेयक को मंजूरी दे सकते हैं. इससे अमेरिका में बिना कानूनी मान्यता के रह रहे एक करोड़ 10 लाख लोगों को वहां की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो जायेगा. वह अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप के कुछ प्रमुख नीतिगत फैसलों को भी पलट देंगे. बाइडेन निर्धारित की गयी चार समस्याओं पर भी अगले दस दिनों तक काम करेंगे.

 

महत्पूर्ण फैसले

100 दिनों तक मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग अनिवार्य

किसी भी प्रकार के नस्लीय भेदभाव को करेंगे समाप्त

जनगणना से गैर-नागरिकों को बाहर करने वाला आदेश रद्द

पेरिस समझौते से जुड़ने के लिए करेंगे इंस्ट्रूमेंट पर साइन

बेहतर यूनियन जॉब्स तैयार करने व एनवायरमेंटल जस्टिस

 

डब्ल्यूएचओ में लौटेगा अमेरिका

कोरोना महामारी से देशवासियों को बचाना

आर्थिक राहत देना

जलवायु परिवर्तन से निबटना

नस्लीय समानता को बढ़ावा देना