रांचीः भारतीय उच्चायोग में काम करने वाले दो अधिकारी लापता

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग में काम करने वाले दो अधिकारी लापता हैं, पिछले कुछ घंटों से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

खबरों की मानें तो वे ड्यूटी पर बाहर गए थे, लेकिन वह अपने नियत जगह तक पहुंच नहीं सके। ऐसी आशंका है कि उनका अपहरण तो नहीं किया गया,फिलहाल दोनों की तलाश जारी है। पाकिस्तान सरकार को गुमशुदगी के बारे में जानकारी दे दी गयी है।

यदि आपको याद हो तो कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इस्लामाबाद में भारत के एक राजनयिक को डराने की कोशिश गई थी। यही नहीं आईएसआई एजेंट ने भारतीय राजनयिक का पीछा भी करने का काम किया था।मामले पर भारत ने कड़ा विरोध जताया था।

दो पाकिस्तानी जासूस

पाकिस्तान उच्चायोग में काम कर रहे दो पाकिस्तानी जासूसों को भारत ने कुछ दिन पहले ही पकड़ा था। इसके बाद इन्हें पाकिस्तान को सौंपा गया था, भारत ने दो जासूसों को पकड़कर पाकिस्तान वापस भेज दिया जिससे पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया।

जासूसों के पकड़े जाने से बौखला गया था पाकिस्तान

भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया था, अलजजीरा ने इसके बाद एक खबर दी थी कि पाकिस्तान भी भारतीय उच्चायोग में कर्मचारियों पर कड़ी नजर रख रहा है। पाकिस्तान किसी ऐसे मौके की तलाश में जब उसे भी यहां से कर्मचारियों को भारत भेजने का मौका मिले।