US में प्लेन से ढाई गुना महंगा ट्रेन का सफर: तभी प्लेन यात्री 50 गुना ज्यादा

US में प्लेन से ढाई गुना महंगा ट्रेन का सफर: तभी प्लेन यात्री 50 गुना ज्यादा

भारत में सस्ते हवाई सफर की UDAN अटकी, 44% रूट ही खुले

2016 में जब सरकार ने कम दूरी के हवाई सफर के लिए ‘उड़ान’ योजना लॉन्च की थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था- मैं चाहता हूं कि चप्पल पहना व्यक्ति भी हवाई जहाज में सफर करे। इरादा था कि अमेरिका की तरह देश के भीतर ट्रैवलिंग का मुख्य जरिया ट्रेन के बजाय प्लेन बन जाए।

योजना शुरू होने के 6 साल बाद भी यह उद्देश्य सफल होता नहीं दिखता। 2016 में देश में पूरे साल के दौरान ट्रेन के कुल 8.1 अरब टिकट बिके, जबकि डोमेस्टिक एयरलाइन्स के 8.52 करोड़ टिकट बिके। 2021 में जब रेल और विमान दोनों ही सेवाएं कोविड की मार से उबरने की कोशिश में जुटी थीं तो भी आंकड़ों का अंतर खास कम नहीं हुआ है। 2021 में ट्रेन टिकट की कुल बिक्री 1.25 अरब रही, जबकि घरेलू उड़ानों के 5.33 करोड़ टिकट बुक हुए। उड़ान योजना के लिए तय किए गए 948 रूट्स में से सिर्फ 425 यानी 44% ही ऑपरेशनल हो पाए हैं।