इस्लामी संगठन पीएफआई पर लगा बैन, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

भारत में इस्लामी संगठन पीएफआई पर लगा बैन, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

कई सहयोगी संगठनों पर भी लगा प्रतिबंध

केंद्र सरकार ने कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की आतंकी फंडिंग व अन्य गतिविधियों के चलते भारत में पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इसके लिए अधिसूचना (नोटिफिकेशन) भी जारी कर दी गई है। यूएपीए एक्ट के तहत इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया गया है। PFI के अलावा उनके सहयोगी संगठन रिहैब इंडिया फाउंडेशन, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया इमाम काउंसिल, नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन, नेशनल विमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन(केरल) पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

जांच एजेसिंयों को मिल रही थी देशविरोधी कार्यों की सूचना

गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से देशभर में पीएफआइ की गतिविधियों पर जांच एजेंसियों की नजर बनी हुई थी। कई ठिकानों पर एनआईए ने छापा मारकर देशविरोधी कार्यों में संलिप्त रहने के सुराग ढूंढे थे। लगातार मिल रही रिपोर्टों को लोकर केद्रीय गृह मंत्रालय भी इसपर नजर बनाए हुई थी। जानकारी के अनुसार विदेशों से फंडिग के साथ साथ कई ऐसी गतिविधियां सामने आई है, जो देशविरोधी मानी जाती रही है। ऐसे में गृह मंत्रालय ने सख्त कदम उठाए हैं।