दुनिया के 86% CEO को चिंता, '12 महीने में आ सकती है मंदी'

दुनिया के 86% CEO को चिंता, ’12 महीने में आ सकती है मंदी’

वैश्विक मंदी (Global Recession) का खतरा गहराता जा रहा है. एक ओर जहां बड़ी-बड़ी कंपनियों में छंटनी (Layoff) देख इसका अंदाजा लगता है, तो दूसरी ओर आईएमएफ ने भी दुनिया को इसके खतरे से आगाह किया है. अब एक ताजा सर्वे के जो नतीजे सामने आए हैं, उन्हें देख मंदी की आशंका और गहरा जाती है. केपीएमजी 2022 सीईओ आउटलुक (KPMG 2022 CEO Outlook) की रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

केपीएमजी 2022 सीईओ आउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल मंदी की आशंका के बीच नौकरियों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. इस सर्वे में KPMG ने दुनिया के अलग-अलग देशों की बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीईओ (CEOs) की राय को शामिल किया है और इसमे मिले-जुले नतीजे देखने को मिले हैं. सर्वे में शामिल 86 फीसदी सीईओ का मानना है कि आने वाले 12 महीनों में मंदी का सामना करना पड़ सकता है. जबकि 58 फीसदी का मानना है कि आने वाली मंदी बेहद छोटी होगी.