पाकिस्तान में पेट्रोल के बाद अब 459 रुपये बढ़े सिलिंडर के दाम !

 पाकिस्तान में महंगाई की दोहरी मार, पेट्रोल के बाद अब 459 रुपये बढ़े सिलिंडर के दाम

पाकिस्तान में आवाम कमरतोड़ महंगाई का सामना कर रही है. पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने तक की कीमतें आसमान छू रही हैं. पड़ोसी मुल्क में बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच 31 अगस्त को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का ऐलान हुआ. ठीक एक दिन बाद ही 1 सितंबर को एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम बढ़ाए गए हैं. इस तरह आवाम पर दो दिनों के भीतर ही महंगाई की दोहरी मार पड़ी है.

दुनिया न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यवाहक सरकार ने शुक्रवार को गरीब लोगों को महंगाई का एक और झटका दिया. सरकार की तरफ से लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) की कीमत 39 रुपये प्रति किलो तक बढ़ाई गई है. कीमतों में हुए इजाफे के बाद एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम 240 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. पाकिस्तान की आवाम के लिए इतनी महंगी दरों पर सिलिंडर खरीदना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होने वाला है.
: पाकिस्तान की ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी (OGRA) के जरिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 11.8 किलो के घरेलू सिलिंडर की कीमत 459.85 रुपये तक बढ़ गई है. इस तरह एलपीजी घरेलू सिलिंडर की कीमत अब 2,833.49 रुपये है.