स्पेशल लीडरशिप प्रशिक्षण के लिए कैंब्रिज जाएंगे 30 स्कूलों के प्रधानाचार्य

 स्पेशल लीडरशिप प्रशिक्षण के लिए कैंब्रिज जाएंगे 30 स्कूलों के प्रधानाचार्य

दिल्ली सरकार अपने स्कूलों के शिक्षकों को विश्वस्तरीय एक्सपोजर देने की श्रृंखला में 30 स्कूलों प्रमुखों (प्रधानाचार्यों) व शिक्षा अधिकारियों की टीम को आठ दिवसीय स्पेशल लीडरशिप प्रशिक्षण के लिए कैंब्रिज भेज रही है। कैंब्रिज यात्रा से पूर्व शिक्षकों के इस दल से सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुलाकात की।कैंब्रिज की अपनी इस विजिट पर स्कूल प्रमुख तीन स्कूल फुलब्रिज अकादमी, विचफोर्ड विलेज कालेज और चेस्टर्टन कम्युनिटी कालेज शामिल का भी दौरा करेंगे।

शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल प्रमुखों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारे शिक्षकों की कड़ी मेहनत और प्रयासों के कारण ही अब अभिभावक मजबूरी में नहीं बल्कि मंजूरी के साथ अपने बच्चों के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों को चुन रहे हैं। यह सब हमारे स्कूलों को लीड करने वाले स्कूल प्रमुखों को स्पेशलाइज्ड प्रोफेशनल प्रशिक्ष्रण और विश्वस्तरीय एक्सपोजर प्रदान करने के दिल्ली सरकार के विजन से संभव हुआ है।