भारत को रूस से मिल सकता है सस्‍ता सोना! अमेरिका-यूरोप क्रूड के बाद रूस के सोना आयात पर लगाएंगे प्रतिबंध

नई दिल्‍ली. यूक्रेन के साथ जारी युद्ध के बीच रूस की मुश्किलें रोज बढ़ती ही जा रही हैं. हालांकि, आपदा की इस घड़ी में भारत के लिए कुछ अवसर भी बनते दिख रहे हैं. नई उम्‍मीद रूस से सस्‍ते सोने के आयात को लेकर बनी है, क्‍योंकि अमेरिका-यूरोप अब रूस से सोना आयात पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को कहा कि जी-7 के सदस्य देश रूस से सोने के आयात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा करने जा रहे हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद लगाए जा रहे प्रतिबंधों की कड़ी में यह नई पाबंदी होगी. दुनिया के सात प्रमुख विकसित देशों के संगठन जी-7 की जर्मनी में म्यूनिख के पास एलमौ में शिखर बैठक होने वाली है. इसी बैठक में रूस से सोने के आयात पर पाबंदी लगाने की औपचारिक घोषणा की जाएगी. अनुमान है कि मंगलवार को जी-7 देश इस बारे में अंतिम फैसला लेंगे.