‘अम्फान’ ने लिया विकराल रूप

‘अम्फान’ बंगाल की खाड़ी के ऊपर भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील

रांची। कोरोना का कहर अभी थमा भी नहीं की चक्रवाती तूफान अम्फान अपना ताडंव मचने के लिए तैयार खड़ा है  और किसी भी वक़्त तबाही का बिगुल बज सकता है वैसे सरकार ने भी इस आपदा से लड़ने के लिए सभी तैयारी पूरी कार ली है बंगाल की खाड़ी के ऊपर भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है जिससे ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई तटीय जिलों में तेज रफ्तार हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है.

एनडीआरएफ की 17 टीमें तैयार


चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने बताया है। कि यह एक भीषण चक्रवाती तूफान है और इसकी तीव्रता को देखते हुए एनडीआरएफ की 17 टीमें तैयार कर दी गई है. जिसमें पश्चिम उड़ीसा में10 और बंगाल में 7 टीमें तैनात हैं. अगर भारती मौसम विभाग के महानिदेशक डॉक्टर एम महापात्रा की माने तो, ये तूफान 20 मई को भारत की तटीय सीमाओं को छूएगा और इस दौरान इसका भारी बारिश होगी.  बाकी भारत पर इसका कोई असर नहीं होगा.

मौसम विभाग की चेतावनी 

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार तक यह पश्चिम बंगाल भी पहुंच सकता है. आईएम्डी द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार पश्चिम बंगाल के दक्षिण खाड़ी के मध्य भागों में बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ पिछले छह घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. जो कि एक बेहद गंभीर स्थिति बनती जा रही है. मौसम विभाग ने अगले छ: घंटों में इस चक्रवाती तूफान के विकराल रूप लेने की आंशका व्यक्त की है.

पीएम् मोदी करेंगे चर्चा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे गृह मंत्रालय और एनडीएम्ए के साथ चक्रवात तूफान की तैयारियों पर चर्चा करेंगे. बता दें कि चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने सोमवार को बेहद विकराल रूप ले लिया और इसके चलते अब ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। इस चेतावनी के बाद राज्य सरकार 11 लाख लोगों को इन इलाकों से निकालने की तैयारी में जुट गई है. जो कोरोना और सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनज़र काफी मुश्किल लाग रहा है

सबरंग समाचार की आप से अपील

कोरोना का कोई इलाज नहीं इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे

 

  • ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है
  • सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
  • कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
  • हाथों को साबुन से धोना रखें याद
  • खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
  • ध्यान रखें, लापरवाही न करें।
  • ★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
  • ★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
  • ★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
  • ★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
  • ★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
  • ★ DPM-9431103012
  • ★ Epidemiologist-0651-221561
  • & 7903782859