अगले 120 घंटे राज्य के लिए भारी

पांच दिनों तक राज्य के कई इलाकों में वज्रपात, बारिश व तेज हवा

झारखंड में मौसम एक बार फिर अपने रुख में नरमी लाती दिख रही है अगले पांच दिनों तक राज्य के कई इलाकों में तेज हवाएं, मेघ गर्जन के साथ कई जगहों पर मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है वहीं कुछ जगहों पर वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है.मौसम विभाग की माने तो 4 मई से 9 मई तक झारखंड के अलग-अलग हिस्‍सों में लगभग रोज तेज हवाएं, आंधी, वज्रपात और बारिश के साथ ओले गिरने की भी अनुमान है

कौन कौन से जिले होंगे प्रभावित

मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में कहा है कि आने वाले दिनों में रांची गिरिडीह, कोडरमा, बोकारो और धनबाद समेत कई अन्य जिलों में मौसम बदलने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं , मेघ-गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वज्रपात भी हो सकता है.30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं, इस दौरान दिन के तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिले

 

सबरंग समाचार की आप से अपील

कोरोना का कोई इलाज नहीं इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे

 

  • ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है
  • सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
  • कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
  • हाथों को साबुन से धोना रखें याद
  • खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
  • ध्यान रखें, लापरवाही न करें।
  • ★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
  • ★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
  • ★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
  • ★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
  • ★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
  • ★ DPM-9431103012
  • ★ Epidemiologist-0651-221561
  • & 7903782859