सेना जमीन के खरीद-बिक्री में हेराफेरी के मामले में छवि रंजन गए न्यायिक हिरासत में !

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में सेना के कब्जे वाली भूमि और अन्य विवादित जमीनों की खरीद-बिक्री में भ्रष्टाचार करने के आरोपी रांची के पूर्व DC छवि रंजन को रांची सिविल कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट ने छवि रंजन को 25 मई तक न्यायित हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट में पेश करने से पहले आईएएस छवि रंजन का मेडिकल जांच सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देख रेख में किया गया। छवि रंजन का बीपी, सुगर और पल्स सभी सामान्य था। उनका कोविड टेस्ट भी निगेटिव आया।

गौरतलब है कि इस जमीन की हेराफेरी सहित कई अन्य जमीन के मामलों को लेकर निलंबित आइएएस अधिकारी छवि रंजन को ईडी की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद छवि रंजन को दो बार ईडी ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया। रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद छवि रंजन को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार 25 मई तक उन्हें न्याययिक हिरासत में रहना होगा।

इसके पहले कुछ अधिकारियों और जमीन कारोबारियों को ईडी की टीम ने गिरफ्तार किया था। जिन्हे भी जेल भेज दिया गया था।

अब ईडी की टीम पूरे मामले में जांच कर रही है। जिन लोगों से पूछताछ की गई है, उनसे मिले सुराग के आधार पर ईडी की टीम आगे और भी कार्रवाई कर सकती है।