दुमका/ रांची। सिरफिरे आशिक शाहरुख ने पेट्रोल छिड़कर अंकिता को जलाकर मार डाला

दुमका/ रांची। सिरफिरे आशिक शाहरुख ने पेट्रोल छिड़कर अंकिता को जलाकर मार डाला

रिम्स में मरने के पहले अंकिता ने दिया बयान

दुमका //झारखंड: एकतरफा प्यार के मामले में दुमका में शाहरुख नामक युवक द्वारा अंकिता सिंह पर पेट्रोल डालकर आग लगा देने के बाद अंकिता की मौत रांची के रिम्स में ईलाज के दौरान हो गई है। अपनी मृत्यु के ठीक पहले अंकिता ने एक बयान मीडिया के सामने दिया है। इस बयान में अंकिता ने अपने आसपास के एक युवक शाहरुख पर आरोपलगाया है कि उसने एपने एक साथी के साथ आकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया है। अंकिता के अनुसार वह दुमका स्थित अपने कमरे में सो रही थी, तभी उसपर पेट्रोल फेककर शाहरुख ने आग लगा दी। बाद में अंकिता के बेहतर इलाज के लिए रिम्स लाया गया, जहां पांच दिन के ईलाज के बाद उसकी मौत हो गई।

दुमका में आम लोग उबले, धारा 144 लागू

अंकिता के मौत के साथ ही राज्य में उबाल दिखाई पड़ रहा है। दुमका मे स्थानीय लोग सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए दुमका में धारा 144 लगा दिया गया है और पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

मौत की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों व हिंदू संगठनों ने विरोध मार्च निकाला है. शहर के दुकानों को बंद करा दिया है. विरोध मार्च कर रहे लोग अंकिता के घर जाना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई.वहीं अंकिता के पिता और बहन ने आरोपी युवक शाहरूख को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है. बंद कराने वालों का जत्था शहर के मुख्य मार्ग होते हुए दुमका का दुधानी टावर चौक पहुंचा ,जहां इन्होंने सड़क जाम कर दिया. इस परिस्थिति से निपटने के लिए शहर को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया है। शहर में धारा 144 लगा दिया गया है।