रांची : लालू यादव की जमानत याचिका पर फिर क्यों टली सुनवाई ?

एनडीए सरकार ने किया विकास का काम- अजय राय

  • कई बैठकों में शामिल हुए भाजपा नेता अजय राय
  • एनडीए सरकार के कार्यों को सराहा
  • लालू यादव और महागठबंधन पर बोला हमला

अरवल जिला के कलेर प्रखंड में भाजपा नेता अजय राय चुनाव प्रचार और पार्टी बैठकों में लगे हुए हैं. उत्तरी कलेर शक्ति केंद्र की बैठक श्याम राय की अध्यक्षता में सम्हरिया गांव में हुई. बैठक में अरवल जिला भाजपा के संयोजक  अजय राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. बैठक में गठित सप्त ऋषि के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को वोट देने के प्रति जागरूक किया गया और साथ ही गांव में जनसंपर्क चलाकर वोट देने की अपील की गई.

अरवल में भाजपा नेता अजय राय ने कहा कि बिहार के अंदर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति, नल जल योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत और इस तरह की कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है. इन योजनाओं के लागू होने से क्षेत्र का विकास जमीन पर दिखाई देता है.

उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार ने राज्य में शहर से लेकर गांव तक हर एक मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने का काम किया है और जनता का पुनः सहयोग आशीर्वाद प्राप्त होता है तो बचे हुए समस्याओं का भी समाधान भी हम कर पाएंगे