रांचीः इकत्तीस से एकतालिस होने में ज्यादा देर नहीं लगेगी – दीपक प्रकाश
- By admin --
- 20 Jun 2020 --
- comments are disable
झारखंड में राज्यसभा चुनाव के बाद सभी पार्टियां अपनी-अपनी अंकगणित ठीक करने में लगी है। बीजेपी के दीपक प्रकाश 31 अंक लाकर राज्यसभा चुनाव की परीक्षा पास कर सांसद हो गए, वहीं 30 अंक लाकर जेएमएम के शिबू सोरेन सांसद बने।
लेकिन सरकार की सहयोगी पार्टी, कांग्रेस, राज्यसभा चुनाव में फेल हो गई जिससे पार्टी को काफी नाराजगी है। बहरहाल हम बात कर रहे हैं नवनिर्चात राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश की, जिन्होंने 41 विधायकों के समर्थन जुटाने का दावा किया है। उन्होंने सबरंग समाचार को दिए एक बयान में कहा है कि इकत्तीस से एकतालिस होने में ज्यादा देर नहीं लगेगी। मतलब साफ है कि बीजेपी, राज्य में महागठबंधन से बनी सरकार में सेंध लगाने की तैयारी कर रही है।
ऐसे में राज्यसभा चुनाव फेल करने वाली कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बीजेपी गोवा, मणिपुर में नेताओं को खरीद-फरोख्त कर अपने पक्ष में लेने का चरित्र है, उनका यह चरित्र झारखंड राज्यसभा चुनाव के दौरान भी दिखा। कांग्रेस के इस बयान से कहीं न कहीं अंडर का एक डर झलकता है।
राज्य की विपक्षी पार्टी के अनुसार बीजेपी अगर आंकड़ों के खेल में आगे है है निश्चय ही सरकार को अव्वल लाने के लिए अंक जुगाड़ने होंगे ताकि कुर्सी बची रहे। वहीं दूसरी तरफ यह देखना दिलचस्प होगा कि 31 से 41 अंक प्राप्त करने के लिए ट्यूशन ले रही बीजेपी अपने दावे को कब तक हकीकत में बदल पाती है।