रांची : निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा – पुलिस त्वरित कार्रवाई करती, तो राहुल जिंदा होता
- By admin --
- 12 Aug 2020 --
- comments are disable
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने फिरौती न दे पाने पर देवघर के राहुल कुमार चौधरी की हत्या और पुलिस पर इस मामले में निष्क्रियता को लेकर झारखण्ड राज्य की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं बची है।
अगर पुलिस मामले को छिपाने की बजाय त्वरित कार्रवाई करती तो शायद राहुल आज अपने परिजनों के साथ होता। ईश्वर राहुल के परिजनों को इस पहाड़ जैसा दुख सहने की शक्ति दे। ओम शांति।
गौरतलब है कि देवघर के सलोना टांड़ निवासी पप्पू चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार चौधरी 3 दिन पहले अपने घर से निकला था, लेकिन फिर घर वापस नहीं आया परिजनों ने तलाश की इनके मित्रों को फोन किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
ऐसे में तलाश चल रही थी कि अपहरणकर्ताओं का फोन आ गया और एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई और 1 दिन का समय भी दिया गया, लेकिन परिजन इतनी बड़ी रकम देने में सक्षम नहीं थे।
लिहाजा कुछ समय भी मांगा गया दूसरे दिन फिर अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के लिए फोन किया और फिर परिजनों ने इतनी बड़ी रकम देने में खुद को सक्षम नहीं बताया जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने इनके पुत्र को मार देने की धमकी दी।
देर रात देवघर नगर थाना पुलिस और जसीडीह थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर जसीडीह थाना के केन मन काठी के समीप नदी के किनारे बालू से दबा हुआ राहुल कुमार चौधरी का शव बरामद किया था।