गढ़वा। झूठा श्रेय लेने की होड़ में लगे हैं पलामू सांसद – झामुमो

गढ़वा। राज्य एक तरफ कोरोना की मार झेल रहा है, वहीं गढ़वा जिला बीते दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहा था।पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पहल के कारण गढ़वा जिला को 12 से 15 घंटा बिजली मिलनी शुरु हो गई है। उनके लगातार प्रयास के कारण ही लोगों आराम सो रहें है। ये सभी उक्त बातें जेएमएम के जिला अध्यक्ष तनवीर आलम ने कहीं।

उन्होंने पलामू सांसद विष्णुदयाल राम पर जमकर निशाना साधते हुए कहाकि पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कारण लोगों को 15 घंटा तक बिजली मिल रही है,लेकिन इसका श्रेय बीजेपी सांसद लेना चाह रहे हैं।मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कारण गढ़वा ग्रिड को हटिया से जोड़ा जा रहा है, ताकि भविष्य में बिजली की समस्या उत्पन्न ना हो। विष्णु दयाल राम छः वर्षो से सांसद रहे लेकिन गढ़वा की बिजली व्यवस्था सुधारने के  लिए कोई काम नहीं किया।