चतराः टंडवा इलाका टापू में तब्दील, पढ़िये ऐसा हुआ क्यों ?
- By admin --
- 06 Jul 2020 --
- comments are disable
-
कोयलांचल से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग हुई बन्द
-
सिमरिया विधायक ने मामले में लगाए सरकार पर गंभीर आरोप
चतरा के कोयलांचल टंडवा का लाईफ-लाइन कहे जाने वाले गेरुआ नदी डायवर्सन एक महीने के भीतर तीसरी बार बारिश का भेंट चढ़ गया। डायवर्सन के टूटने से एक बार फिर जहां कोयलांचल से कोयले का ट्रांसपोर्टिंग बन्द हो गया है वहीं पुरा टंडवा इलाका टापू में तब्दील हो गया है।
टंडवा का चतरा जिला मुख्यालय के साथ-साथ हजारीबाग जिला से भी पूरी तरह संपर्क टूट गया है। इधर गेरुआ नदी के क्षतिग्रस्त पुल में गिरने से एक बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर मामले को लेकर सिमरिया से भाजपा विधायक किशुन दास ने एक वीडियो जारी कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने राज्य को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले टंडवा प्रखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। कहा है कि विगत कई माह से सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री व अधिकारियों से मिलकर क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मती की मांग कर चुका हूँ। बावजूद किसी ने भी टालमटोल के बजाय मामले में गंभीरता नहीं दिखाया है।
विधायक ने मामले में मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री से नैतिकता के आधार पर स्तीफा मांगा है। कहा है कि जो सरकार क्षेत्र का विकास और जनता की सुरक्षा नहीं कर सकती। उसे पद और सरकार में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।