रामगढ़ सहित तीन राज्यों के लिए चुनाव की तारीखों का एलान, दो मार्च को नतीजे !

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज तारीखों का ऐलान कर दिया. इसके साथ साथ झारखंड में रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव का भी एलान किया गया है। रामगढ़ में 27 फरवरी को वोटिंग होगी और दो मार्च को परिणाम सामने आ जाएंगे।

तीनों राज्यों में पिछली बार की तरह दो चरणों में चुनाव होंगे. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा. तो वहीं, नगालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को वोटिंग होगी. तीनों राज्यों में 2 मार्च को नतीजे आएंगे. त्रिपुरा में जहां बीजेपी की सरकार है, तो वहीं मेघालय और नगालैंड में बीजेपी सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा है. तीनों राज्यों में पिछले साल फरवरी में ही वोटिंग हुई थी. तीनों राज्यों में 60 विधानसभा सीटें हैं. ऐसे में सरकार बनाने के लिए बहुमत के लिए 31 का आंकड़ा चाहिए.