रांची। सीएम की आपात बैठक में मंत्रियों को दिशा निर्देश, कोविड के बाद विकास की तैयारी
- By rakesh --
- 10 Sep 2020 --
- comments are disable
रांची। झारखंड मंत्रालय में बुधवार को देर शाम मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलायी गयी। इस बैठक में तीन मंत्रियों को छोड़ बांकी सभी मंत्री बैठक में शामिल हुये थे। मंगलवार को कैबिनेट होने के बावजूद यह आपात बैठक बुलायी गयी। इसपर कोई भी मंत्री साफ तौर पर बताने से कतराते नजर आये। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी आपात बैठक पर बोलने से बचते नजर आये। बैठक के बाद बाहर निकले मंत्रियों ने मीडिया के सवालों पर साफ- साफ कहने से बचते रहे। इस बावत ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हमारी सरकार बनते हैं हम लोग लॉकडाउन में चले गए थे। इसके वजह से राज्य में विकास को गति नहीं मिल पाया। लेकिन वर्तमान स्थिति में जो हमारी सरकार ने कमिटमेंट जनता के साथ किया है। उस काम में तेजी लाने के लिए आपात बैठक बुलाई गयी थी। जितने भी विभाग है सभी विभागों को कैसे गति प्रदान की जाये इस पर चर्चा हुयी है।
वित्त मंत्री रामेश्वर राव ने कहा कि इस बैठक में यह निर्णय हुआ कि 15 लाख लोगों को राशन कार्ड से जोड़ना है। वहीं विकास को कैसे गति दी जाये इसपर चर्चा की गयी। वहीं उन्होंने इसे मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि यह सामान्य बैठक थी।मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि झारखंड में कैसे विकास की गति को बढ़ाया जाए इसके लिए आपात बैठक बुलाई गयी थी। तेजी से जनता के काम को कैसे किया जाए। जो कोरोना की वजह से रुका हुआ है उसमें कैसे तेजी लाया जाए उसके लिए आपातकाल बैठक बुलाई गयी थी।
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आज की बैठक में सिर्फ कोरोना को लेकर ही बैठक नहीं हुई थी। राज्य की अर्थ व्यवस्था चरमराई हुई है उसपर भी बातें हुयी। जो भी राज्य की समस्याएं हैं सारी समस्याओं से उबरने के लिए हम प्रयत्नशील हैं। जो वादे हमने राज्य की जनता से किए हैं उस सारे वादों को हम पूरी तरह से जनता के बीच हम पूरा करेंगे धरातल के बीच उन वादों को उतारेंगे। उसकी तैयारी चल रही है। जल्द ही राज्य विकास की पटरी पर दौड़ेगा। जो हमने चुनाव में वादे किए हैं सारे वादे हम पूरे करेंगे। केंद्र सरकार से जो हमारा हक है उससे हम अपना हक लेंगे उसके लिए चाहे हमें किसी भी हद तक जाना पड़े।
वहीं पर महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि कोरोना की वजह से जो हमारे विभाग में विकास गति रुकी हुई है उस विकास गति को कैसे बढ़ाया जाए उसको लेकर के चर्चा हुआ। आपको बता दूं कि कल ही मंत्री परिषद की बैठक बुलाई गई थी इसके बावजूद आज मंत्रियों की आपात बैठक बुलाने की क्या वजह हो सकती है। इस बैठक को लेकर के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मीडिया के सवालों के जवाब देने से कतराते रहे