रांची। शिकारीपाड़ी से जेएमएम विधायक नलिन सोरेन बने उत्कृष्ट विधायक, राज्यपाल करेंगी सम्मानित
- By rakesh --
- 19 Nov 2020 --
- comments are disable
रांची। शिकारीपाड़ा विधानसभा से जेएमएम के विधायक नलिन सोरेन झारखंड विधानसभा के उत्कृष्ट विधायक चुने गए हैं. विधानसभा के स्पीकर रविंद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में गठित समिति ने 2020 के लिए विधायक नलिन सोरेन के नाम पर मुहर लगाई. नलिन सोरेन शिकारीपाड़ा से पिछले 7 बार से विधायक रहे हैं. राज्य के पूर्व कृषि मंत्री भी रह चुके हैं. कृषि घोटाले के आरोप में जेल भी जा चुके हैं. इसके अलावा विधानसभा कर्मियों में संयुक्त सचिव शिशिर कुमार झा, सोमेन कुमार सिंह, लक्ष्मी मछुआ, मनोज कुमार और हेलेना कांडुलना को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान देने का फैसला हुआ है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण काल में बेहतर काम करने वाले तीन लोगों को चुना गया है. जिसमें रांची के सिविल सर्जन डॉ बी बी प्रसाद, रांची के पूर्व एडीएम लॉ ऑर्डर अखिलेश कुमार सिन्हा और रिम्स की हेड नर्स राम रेखा राय को उत्कृष्ट कार्यो के लिए चुना गया है.