रांची। रातू रोड चौराहे के अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 40 बेड
- By rakesh --
- 28 Apr 2021 --
- comments are disable
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज राजधानी रांची के रातू रोड चौराहा स्थित नगर निगम के 40 ऑक्सीजन युक्त बेड अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का भ्रमण कर यहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन युक्त बेड, वेंटिलेटर और अन्य जरूरी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी. इस दिशा में सारी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि अस्पतालों में जिन मरीजों का ऑक्सीजन स्तर सामान्य है, उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा और जरूरतमंद संक्रमित को बेड उपलब्ध कराया जाएगा. इस सिलसिले में सभी अस्पतालों को 50 अतिरिक्त सामान्य बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है. इस मौकै पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे.
‘सबरंग समाचार राज्य में सकरात्मक और सच्ची खबरों को जनता तक पहुचाने के लिए अग्रसर है | हम सभी धर्म और जाति का सम्मान करते है| हम हर खबर को प्रकाशित करने से पहले उसकी जांच करते है और फिर प्रकाशित करते है ताकि जनता तक सही खबरें ही पहुचे|’