Covid 19 Update Live @12 am

Covid 19 से सारी दुनिया में हाहाकार , मरने वालो की संख्या 278434 के पार।
विकसित देश सबसे ज्यादा प्रभावित

झारखण्ड में आज अबतक 02 नया मरीज़ नहीं । मरीज़ो की कुल संख्या 156 , ठीक होने वाले 52 , इलाजरत 101 और मरने वालो की संख्या 03 है।
भारत में कोरोनावायरस का कहर पड़ा धीमा

पूरी दुनिया के साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 62   हजार के पार पहुंच गया है. पिछले 12 घंटो के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ कर 62769 पहुँच गई है. पिछले 12 घंटों में कोरोना के 2855 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 115 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 2101 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 19163 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं।अभी भी 41501 मरीज़ अस्पताल मैं इलाजरत हैं

देश में साबसे ज्यादा मामले महारष्ट्र और गुजरात में

महारष्ट्र में कुल 20228 मरीज़ हैं तो वहीँ गुजरात में संख्या 7797 पहुँच गई है

पुरा विश्व covid 19 की चपेट में

पूरी दुनिया के ताज़ा हालात की बात करे तो अबतक कुल 4067098 मामले सामने आये हैं जिसमें 1415396 लोग सफल इलाज़ करा कर अपने अपने घरो में स्वास्थलाभ ले रहे है। मरने वालो की कुल संख्या 278447   है

साबसे ज्यादा मामले अमेरिका में 1333172 हैं

सबरंग समाचार की आप से अपील

कोरोना का कोई इलाज नहीं इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे

ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है
सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
हाथों को साबुन से धोना रखें याद
खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
ध्यान रखें, लापरवाही न करें।
★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
★ DPM-9431103012
★ Epidemiologist-0651-221561
& 7903782859