Covid 19 Update Live @ 12 pm

भारत में कुल 55 हज़ार आठ सौ बहत्तर मरीज़ इलाजरत।

खतरा बरकरार !

रांची। देश और दुनिया में एक ओर जहाँ प्रति दिन हज़ारो की संख्या में कोरोना के मरीज़ सामने आ रहे हैं तो वही ठीक होने वालों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है, पर खतरा बरकरार है। अब ये भारत में भी महामारी का रूप लेता जा रहा। जनसंख्या और टेस्टिंग रेट के हिसाब से भारत अब भी सेफ जोन में दिखता हैं। पर,  गिरती अर्थव्यवस्था को देखते हुए, सरकार द्वारा लॉक डाउन -4 में दी गए छूट से, आने वाले 21 दिंनो में मरीज़ो की संख्या में भारी बड़ोतरी हो सकती है,  और एक्सपर्ट की माने तो ये आंकड़ा चौकाने वाला होगा।

कुल इलाजरत मरीज़ 

झारखड:- 107 *
भारत :- 55,872*
विश्व:- 2628428*

देश में अभी तक 3025 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 36975 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं।

Covid19 का कहर भारत के साथ-साथ 200 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक 3 लाख 17 हज़ार चौहत्तर जानें ले चुका है. दुनियाभर में 48 लाख 5 हज़ार के लगभग लोग इसकी चपेट में हैं. वही अगर भारत की बात करे तो, आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 95698 हो गई है. पिछले 12 घंटों में कोरोना के 5015 नए मामले सामने आए हैं और 152 लोगों की मौत हुई है. समाचार लिखे जाने तक देश में कुल 3025 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 36795 मरीज इस बीमारी को जीतने में सफल भी हुए हैं. वही अगर झारखण्ड की बात करें तो झारखण्ड में अब तक ठीक होने वालो की संख्या 223 है। मात्र तीन लोगोँ की ही मौत हुई और अभी 107 लोगोँ का इलाज चल रहा है।

सबरंग समाचार की आप से अपील
कोरोना का कोई इलाज नहीं इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे

 ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है
 सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
 कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
 हाथों को साबुन से धोना रखें याद
 खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
 ध्यान रखें, लापरवाही न करें।
 ★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
 ★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
 ★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
 ★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
 ★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
 ★ DPM-9431103012
 ★ Dist. Epidemiologist-0651-221561
 & 7903782859