Covid 19 Update Live @ 10 am

 पिछले 24 घंटे में देश में करीब दस हजार नए मामले सामने आए

भारत कम्युनिटी स्प्रेड की ओर,झारखण्ड भी अछूता नहीं
सातवें नंबर पर पहुंचा भारत , मरीज़ो की संख्या सवा दो लाख के करीब
झारखण्ड में अब तक मिले 47 नए  मरीज़ ,एक की मौत

ज्यादातर युवा प्रवासियों में मिल रहे ‘कोरोना संक्रमन’

झारखण्ड में मरीज़ो की कुल संख्या 827 , ठीक होने वाले 366 , इलाजरत 455 और मरने वालो की संख्या 06 है।

भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी

रांची: पूरी दुनिया के साथ देश में भी कोरोना वायरस अपना विकराल रूप धारण करता जा रहा है संक्रमण को काबू करने की सभी कोशिशो को, धत्ता बताते हुए ये वायरस, रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. देश में कोरोना वायरस के मामलों दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं, समाचार लिखे जाने तक कुल मरीज़ो की संख्या 2 लाख 27 हज़ार के करीब हो गई है। कोरोना से अभी तक 6,363 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत वाली बात ये है की अबतक एक लाख 12  हज़ार मरीज, इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. देश में पिछले एक हफ्ते से प्रतिदिन कोरोना वायरस के लगभग दस हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं. यह पहली बार हुआ है कि नए मामलों की संख्या दस हजार के आंकड़ों को पार कर गई है. ज़ हैं

कोविद19 से सारी दुनिया ‘बेवस’ मरने वालो की संख्या 393,212

पूरी दुनिया के ताज़ा हालात की बात करे तो अब तक कुल 6,702,699 मामले सामने आये हैं जिसमें 3 ,251,592 लोग सफल इलाज़ करा कर अपने अपने घरो में स्वास्थ लाभ ले रहे है। मरने वालो की कुल संख्या 393,212 है।

साबसे ज्यादा मामले अमेरिका में 1,924,658 हैं।

सबरंग समाचार की आप से अपील
कोरोना का कोई इलाज नहीं इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे

ख़ुद का बचाव ही दूसरों का बचाव है
सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
हाथों को साबुन से धोना रखें याद
खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
ध्यान रखें, लापरवाही न करें।
★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
★ DPM-9431103012
★ Epidemiologist-0651-221561
& 7903782859