अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी संघ का हड़ताल जारी, सरकार पर साधा निशाना !

झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी संघ और झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम-जीएनएम कर्मचारी संघ की हड़ताल मंगलवार को 22वें दिन भी जारी रही… ये लोग 15 दिन से आमरण अनशन पर हैं….अनशनकारियों की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है….लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अब तक हड़ताली कर्मियों की सुध तक नहीं ली….ऐसे में संघ के सदस्यों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है….मंगलवार को अनुबंधकर्मियों ने राजभवन से लेकर कचहरी चौक तक भिक्षाटन किया…..पांच हजार अनुबंध कर्मियों ने राजभवन स्थित धरनास्थल से कचहरी तक भिक्षाटन किया…भूखे- प्यासे कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं. संघ ने कहा कि सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है, तो यह लड़ाई और भी व्यापक रूप से चलाई जाएगी….

बता दें कि कर्मचारियों की 1 सूत्री मांग वर्ष 2014 के पारा मेडिकल नियमितीकरण नियमावली की तर्ज पर नियमित करने की है….अनुबंधित पारा मेडिकल कर्मियों में एएनएम, जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एक्सरे टेक्निशियन एवं नेत्र सहायक नियमितीकरण के लिए संघ वर्षों से संघर्षरत है….