कृषि विधेयक को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

  • कृषि विधेयक को लेकर आरोप-प्रत्यारोप
  • किसानों के लिए काला कानूनः कांग्रेस
  • कांग्रेस किसानों को भड़का रहीः बीजेपी

कृषि बिल को लेकर राजनीति गर्म है. एनडीए कृषि बिल से किसानों का फायदा होने की बात कर रहे हैं तो विपक्ष इसे काला कानून बता रहा है. इस लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू है. झारखंड में सत्ता चला रहा महागठबंधन के घटक दल कृषि बिल को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार आक्रामक है.

कृषि विधेयक का सबसे ज्यादा विरोध करने वाली पार्टियों में कांग्रेस प्रमुख है. कांग्रेस ने बिल के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कृषि विधेयक को काला कानून करार देते हुए कहा कि किसानों को दबाया जा रहा है.विरोध नहीं हुआ तो देश कभी माफ नहीं करेगी.

वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर किसानों को भरमाने का आरोप लगाया. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कृषि बिल से किसानों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष का देशव्यापी बंद सफल नहीं हुआ.

कृषि विधेयक को लेकर एनडीए और विपक्ष के बीच जोर आजमाइश जारी है. विपक्ष बिल को लेकर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश में जुटा है वहीं एनडीए विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगा रहा है. बहरहाल लगता है कि इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी जारी रहेगा