झारखंड कांग्रेस की जनसुनवाई शुरू, बन्ना गुप्ता ने सुनी जनता की पीड़ा
- By rakesh --
- 28 Aug 2023 --
- comments are disable
रांची। कांग्रेस भवन, रांची स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनसुनवाई किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर आये और मंत्री को आवेदन दे कर अपनी बातों को उनके समक्ष रखा। मंत्री ने बड़े ध्यान पूर्वक सभी लोगों की बातों को सुना एवं त्वरित कारवाई करने के लिए अपने विभाग के संबंधित पदाधिकारियों से बात किया एवं सभी आवेदन के आलोक में अपने निजी सचिव को पत्राचार करने का आदेश दिया।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के लिए समर्पित है, पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि जनता की समस्याओं का समाधान के लिए पूरा प्रयास किया जाए। जनता ने हम पर विश्वास जताया है तभी जाकर हम लोग सत्ता में है। कांग्रेस पार्टी ने जनता से जो वादा किया था उस वादा को पूरा करने में सफल हो रहे हैं। हमारी सरकार जन-कल्याणकारी योजनाओं को लेकर काम कर रही है, जिस से हरेक जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना जैसी महामारी में बड़े ही मुस्तैदी से काम किया हैै। जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता अपनी समस्या को लेकर आये उसका कांग्रेस के मंत्रियों के द्वारा निदान किया जाएगा। हम चाहते हैं कि व्यक्ति अपनी समस्याओं से हमलोगों को अवगत कराये ताकि उनकी समस्याओं का त्वरित तौर पर कारवाई कर समाधान करायें। जब से हमारी सरकार बनी है अपने विभाग को चुस्त-दुरूस्त करने में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ा है।
गौरतलब है कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के नेतृत्व में एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की मौजूदगी में 21 अगस्त 2023 को कांग्रेस के सभी मंत्रियों के साथ बैठक आहूत की गई थी, जिसमें जन-सुनवाई कार्यक्रम का निर्णय लिया गया, महीने के प्रत्येक सप्ताह सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय, रांची में एक मंत्री के द्वारा जन-सुनवाई सुनी जाएगी। उसी कड़ी में आज