रांची: कोरोना पीड़ित शवों को छूने से डर रहे हिन्दू , मुस्लिम शख्स कर रहा दाह संस्कार

कोरोना की वजह से जहां एक तरफ अपने ही परिवार के लोग पार्थिव शरीर को लेने और छूने से कतरा रहे हैं। वही रांची के हरमू शवदाह गृह में एक मुस्लिम व्यक्ति शवों का दाह संस्कार कर कर रहा है ।

मुहम्मद खालिद का कहना है कि मुझे किसी प्रकार का भय नहीं है। सिर्फ एक अफवाह फैलाई गई है। ऐसा कुछ नहीं है, उन्होंने कहा कि जब हर लोग डर से पीछे हट जाएंगे।वैसे में किसी ना किसी को आगे आना ही होगा।

अभी तक मुहम्मद खालिद 12 कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं।जब हमने पूछा कि आप  मुस्लिम समाज से आते हैं, क्या आप पर दबाव नहीं दिया गया। तो उन्होंने कहा जब लोगों को पता चला तो उन्होंने प्रोत्साहित ही किया.