रांची : राज्य में कोरोना के 269 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 13,940 पहुंची

मंगलवार को राहत भरी खबर आयी है । पहली बार राज्य में कोरोना संक्रमित 348 लोग ठीक हुए, जो  वहीं, पिछले 24 घंटे में 269 नये मामले काेरोना के आये हैं। एक दिन में 348 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ही राज्य में अब तक 5164 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।

वहीं, 269 कोरोना के नये मामले के साथ राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,940 पहुंच गयी है. फिलहाल राज्य में कोरोना के कुल 8648 एक्टिव केस हैं. वहीं, 128 की मौत हो चुकी है। झारखंड में मंगलवार की शाम तक लगभग सभी जिलों में नए संक्रमित की पहचान हुई है।

मंगलवार को भी जमशेदपुर के टीएमएच में इलाजरत जमशेदपुर की एक महिला व सरायकेला-खरसावां के पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं रिम्स कोविड अस्पताल में इलाजरत मांडर के एक मरीज की भी मृत्यु सुबह में हो गई।