नक्सलियों का बंद, रेल पटरी उड़ाई, कई घंटे आवागमन बाधित, सुबह पटरी हुई ठीक
- By rakesh --
- 27 Jan 2022 --
- comments are disable
भाकपा माओवादी भाकपा माओवादियों द्वारा 27 जनवरी को झारखंड बिहार बंद की घोषणा की गई थी इसी क्रम में 27 जनवरी की रात लगभग 12:30 बजे नक्सलियों ने धनबाद गया रेलखंड के बीच चीचा की कर्मा बाद रेलवे स्टेशन के किलोमीटर संख्या 334 14 सोलह के बीच रेल पटरी उड़ाऩे की नक्सलियो ऩे कोशिश की लेकिन स्लीपर छतिग्रस्त होने के बाद जहा तहा कई ट्रेने रुकी हुई है परिणाम स्वरूप धनबाद गया रेलखंड के बीच चलने वाली विभिन्न द्रुतगामी गाड़ियों का परिचालन ठप हो गई है ।
https://fb.watch/aNTsJX4NED/
हालांकि सुबह से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया …
इस संबंध में हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में कार्यरत स्टेशन मास्टर पीके लाल ने बताया कि उक्त घटना को लेकर 3329 गंगा दामोदर एक्सप्रेस 8624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस 8609 l&t एक्सप्रेस 2311 हावड़ा कालका मेल थाना हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस जो सभी अपकी ओर से चलने वाली हैं उनको जहां तहां रेलवे स्टेशनों में खड़ा कर दिया गया है
जबकि 2307 हापा हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस हावड़ा मुंबई मेल का रूट परिवर्तन कर दिया गया है वहीं डाउन की ओर से चलने वाली दूरगामी यात्री गाड़ियों में 13010 देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस 1008 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस 22912 शिप्रा एक्सप्रेस आनंद विहार एक्सप्रेस स्टेशन में खड़ी है आनंद विहार रांची एक्सप्रेस मुंबई हावड़ा मेल 2322 डाउन रूट परिवर्तन कर उसका परिचालन कराया गया