रांची। बाबा रामदेव के एक बयान से मचा बवाल, उबले डॉक्टर

रांची। बाबा रामदेव के एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति को लेकर दिए गए विवादित बयान पर राज्य भर के  डॉक्टरों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज राज्य भर के निजी और सरकारी डॉक्टरों ने बाबा रामदेव के बयान के विरोध में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया और बाबा रामदेव के बयान की निंदा की।

योग गुरु के नाम से जानेजनेवाल बाबा रामदेव का एक बयान फिरसे पूरे देश में बवाल मचा दिया है। इस बयान की आंच से झारखँड भी बच नहीं पाया है। बाबा रामदेव का एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति पर दिए गए इस बयान से चिकित्सकों में काफ रोष दिखाई पड़ा। रांची के साथ सात राज्यभर में चिकित्सकों ने इस बायन के विरोध में काला बिल्ला लगाया। चिकित्सकों का कहना है कि बाबा रामदेव के बयान के कारण एलोपैथ वैक्सीनेशन सहित कई चीजों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। बाबा रामदेव को अपने बयान को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एलोपैथी के डॉक्टर ने कोरोना की इस घड़ी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।  बाबा रामदेव को योग को बढ़ाने में ध्यान देना चाहिए। एलोपैथी के बारे में उनका बयान चिकित्सकों को आहत करता है।

– वैसे तो बाबा रामदेव क्सर बयानों के साथ कुछ ना कुछ ऐसा कदम उठाते हैं, जिससे वे चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार का बयान ऐसे समय में आया है, जब देश कोरोना का जंग लग रहा है। ऐसे में एलोरपैथिक डॉक्टर कोरोना वॉरीयर के रूप में कार्य कर रहे हैं। अब बाबा के बयान से डॉक्टरोंमें रोष है और विरोध जारी है।

ब्यूरो रिपोर्ट सबरंग समाचार रांची।