रांची : रिम्स में आज मुख्यमंत्री करेंगे प्लाज्मा थेरेपी सेंटर का शुभारंभ
- By admin --
- 28 Jul 2020 --
- comments are disable
कोरोना संक्रमितों के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी ने डॉक्टरों मेें एक नयी उम्मीद जगायी है। झारखंड में इसी उम्मीद के साथ प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की शुरुआत हो रही है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिम्स के ब्लड बैंक में मंगलवार को प्लाज्मा थेरेपी सेेंटर का शुभारंभ करेंगे़ संक्रमितों को अपना प्लाज्मा दान करने के लिए न्यूरो सर्जरी विभाग के कोरोना विजेता सीनियर रेजीडेंट डॉ प्रशांत आगे आये हैं, वह अपना प्लाज्मा दान कर रिम्स में भर्ती कई संक्रमितों को नयी जिंदगी देना चाहते हैं.।उनके अलावा एक अन्य कोरोना विजेता दीपू कुमार भी प्लाज्मा दान करेंगे।
एफरेसिस मशीन करती है प्लाज्मा को खून से अलग
रिम्स ब्लड बैंक में प्लाज्मा को खून से अलग करने के लिए एक एफरेसिस मशीन है। इसका उपयोग वर्तमान समय में प्लेटलेट्स निकालने में किया जाता है। अब प्लाज्मा को अलग करने का लोड भी इस मशीन पर होगा। हालांकि रिम्स प्रबंधन व ब्लड बैंक ने एक अतिरिक्त एफरेसिस मशीन उपलब्ध कराने का आग्रह स्वास्थ्य विभाग से किया है।