अनोखे अंदाज में मना सिने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जन्मदिन
- By rakesh --
- 15 May 2021 --
- comments are disable
प्रार्थना के साथ जन्मदिन की दी बधाई
फिल्मी जगत की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का झारखंड से नाता हर किसी के जुबान पर पहले से ही है। लेकिन कोरोना काल में जब माधुरी दीक्षित को जमशेदपुर के पप्पू सरदार ने याद किया तो हर किसी के जेहन में एक बार माधुरी दीक्षित और पप्पू सरदार का चेहरा सामने आ गया। दरअसल 15 मई का दिन जमशेदपुर और पप्पू सरदार के लिए खास होता है। यह वही दिन है जब माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार 26 साल से माधुरी दीक्षित ता जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाते रहे हैं।
वैसे तो हर साल माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर जमशेदपुर के पप्पू सरदार ने अपने अनोखे अंदाज में जन्मदिन मनाते हैं। लेकिन कोरोना काल में इस बार पप्पू सरकार का आंदाज कुछ अलग ही दिखाई पड़ा। जन्मदिन के इस खास मौके पर पप्पू सरदार ने जमशेदपुर में कोरोना की महामारी में मारे गए लोगों के के लिए प्रार्थना सभा रखी। इस बार कोरोना के महामारी के कारण यह जन्मदिन सादगी से मनाया गया। उन्होंने बच्चों के साथ प्रार्थना सभा आयोजन किया और कोरोना के कारण दिवंगत हुए लोगों के लिए आत्मा की शांति मांगी । साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द कोरोना खत्म हो इसकी प्रार्थना की। कोरोना काल में भी जमशेदपुर के पप्पू सरदार ने माधुरी दिक्षित के जन्मदिन को नहीं भूला। आज के इस माहौल में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सचमुच किसी के फैन हैं वो है प्प्पू सरदार।