रांची : 18 अगस्त को फिर करेंगे CIL के कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल
- By admin --
- 04 Aug 2020 --
- comments are disable
वाणिज्यिक कोयला खनन के लिए देश के 41 कोयला के ब्लॉकों की नीलामी के विरोध में फिर से संयुक्त मोर्चा ने हड़ताल करने का फैसला किया है।
वाणिज्यिक खनन और सीएमपीडीआइ को कोल इंडिया से अलग करने विरोध में एक बार फिर से संयुक्त मोर्चा के द्वारा 18 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। इसके लिए कोयला उद्योग में कार्यरत संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने एक नोटिस भारत सरकार के कोल सचिव को भेज दिया है। इसके साथ ही नोटिस की एक प्रति सीसीएल के सीएमडी को भी सौंपी जानी है।
इस संयुक्त मोर्चा की एके झा, मानस चटर्जी, महेंद्र सिंह, विनोद मिश्रा, एसएस डे, आरपी सिंह, प्रदीप कुमार सिन्हा, अशोक यादव आदि आगुआई कर रहे हैं। सीटू के नेता आरपी सिंह ने बताया कि पत्र में छह सूत्री मांगों को शामिल किया गया है। जो कोयला उद्योग के संयुक्त मोर्चा द्वारा सहमति से तैयार किया है, उससे उच्चे अधिकारियों तक पहुंचाया जा रहा है।