गढ़वा : पीएम आवास चाहिए तो दो इतने रुपये, सुनिए मुखिया की जुबानी

भारत में आवास आज भी गरीब के लिए दूर का सपना है। दिन ब दिन महंगी होती जमीन और निर्माण से अब अपना घर होना उनके लिए दूर की कौड़ी हो गया है। केन्द्र सरकार ने गरीबों की इस जरूरत को समझा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीणों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की।

इस योजना के तहत देश के सभी नागरिकों को 2022 तक पक्का घर मुहैया कराने का वादा केंद्र की मोदी सरकार ने किया है, जिसके लिए निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा लोन लेने पर 2.67 लाख रूपये की ब्याज सब्सिडी दी जाती है, लेकिन भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि लाभार्थियों को इसके लिए चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला गढ़वा में सामने आया है।

गढ़वा जिले के डंडई प्रखंड के तसरार पंचायत मुखिया दुखन राम की सुनिए खुद उनकी जुबानी। ये खुलेआम पैसे की मांग कर रहे हैं , पैसा नहीं देने पर काम नहीं होने की धमकी भी दे दिया इन्होंने।

आपको बता दें कि तसरार में एक गरीब महिला सकीना बीबी के नाम से प्रधानमंत्री आवास के नाम पर मुखिया के द्वारा पैसा 3000 मांगा गया था, जबकि मुखिया ने ये भी कह दिया कि पैसा नही दोगे तो सिग्नेचर नहीं करेंगे, चाहो तो तुम तुम कहीं भी जा सकती हो। शायद इन्हें किसी का कोई भय डर नहीं है। उन्होंने यह भी कह दिया कि 2 लाख का काम फ्री में नहीं होगा।